Shri Giriraj Dharan Mandir Dausa श्री गिरिराज धरण मंदिर दोस

जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह मंदिर स्थित है श्रीगिरिराज धरण मंदिर दोसा मंदिर

यह मंदिर दोसा महुआ के मध्य स्थित है श्रीगिरिराज धरण मंदिर दोसा मंदिर का निर्माण वर्ष 2005 में पूरा हुआ था

भारत में कुछ मंदिर प्रसिद्ध हैं और उन मंदिरों के प्रति अन्य स्थानों पर बनाए जाते हैं गिर्राज महाराज के गोवर्धन यात्रा में गिरिराज धरण मंदिर के आधार पर यह मंदिर बनाया गया है मुख्य मंदिर में तीन जगह कुल छे प्रतिमा है सभी प्रतिमाएं श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित हैं मुख्य प्रतिमा में श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत और छुटकी उंगली पर उठाए जाने का प्रतिरूप दर्शाया गया है

मंदिर बड़े परिसर में बना हुआ है मंदिर पर चढ़कर जाने के लिए सीडी को बनाया गया है मंदिर की शैली कुछ-कुछ दक्षिण भारतीय मंदिरों से मिलती हुई है मंदिर के पीछे बहुत बड़ा मैदान खाली है जहां पर भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है
 

कैसे पहुंचे गिरिराज धरण मंदिर दोसा

मंदिर आने के लिए दौसा से साधन उपलब्ध है राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण साधनों का कोई अभाव नहीं है मंदिर के आसपास रखने हेतु दोसा शहर में रुका जा सकता है मंदिर दर्शन में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगता है

Shri Giriraj Dharan dausa on Google Map

Share on Google Plus

About Neetu Jain

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts