मंदिर के पुजारी पवन जी के अनुसार यह मंदिर लगभग चार सदी पुराना है। माना जाता है कि इस मंदिर को यहां रहने तांत्रिक यति ने स्थापित किया था। बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर के बारे में मान्यता है कि तांत्रिक यति ने एक बार तंत्र विद्या से शिला पर अभिमंत्रित तेल गिराया इसके बाद यहां हनुमान प्रतिमा स्वयं जागृत हुई। यहां शिला पर हनुमान जी की मनमोहक प्रतिमा है।
यूं तो मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन हर मंगलवार और शनिवार यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर यहां खास आयोजन किए जाते हैं। हनुमान जी का खास श्रंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर करीब 50 हजार लोगो के लिए विशाल भंडारे का अयोजन होता है। हनुमान जयंती पर मंशापूर्ण हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र होता है।

Shri Manshapurna Hanuman Ji Udaipur Rajasthan on Google Map

0 comments :
Post a Comment