अभिमंत्रित तेल से जागृत हुई थी यहां हनुमान जी की प्रतिमा, Shri Manshapurna Hanuman Ji Udaipur

देश और दुनिया में हुनमान जी के सभी मंदिर चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान राज्य के शहर उदयपुर का श्री मंशापूर्ण हनुमान जी का मंदिर भी इस मायने में खास हॅैं। झीलों की नगरी उदयपुर में यहां आपको दर्शनों के लिए जरूर जाना चाहिए, क्योंकि मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा है। 

मंदिर के पुजारी पवन जी के अनुसार यह मंदिर लगभग चार सदी पुराना है। माना जाता है कि इस मंदिर को यहां रहने तांत्रिक यति ने स्थापित किया था। बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर के बारे में मान्यता है कि तांत्रिक यति ने एक बार तंत्र विद्या से शिला पर अभिमंत्रित तेल गिराया इसके बाद यहां हनुमान प्रतिमा स्वयं जागृत हुई। यहां शिला पर हनुमान जी की मनमोहक प्रतिमा है। 

यूं तो मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन हर मंगलवार और शनिवार यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर यहां खास आयोजन किए जाते हैं। हनुमान जी का खास श्रंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर करीब 50 हजार लोगो के लिए विशाल भंडारे का अयोजन होता है। हनुमान जयंती पर मंशापूर्ण हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र होता है।

Shri Manshapurna Hanuman Ji Udaipur Rajasthan on Google Map


Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts