बिहार में इस मंदिर के अंदर विराजमान देवता रात में एक-दूसरे से करते हैं वार्तालाप (Dakshineshwar Raj rajeshwari Tripur Sundari Maa Bhagwati Mandir, Bihar)



बिहार में इस मंदिर के अंदर विराजमान देवता रात में एक-दूसरे से करते हैं वार्तालाप (Dakshineshwar Raj rajeshwari Tripur Sundari Maa Bhagwati Mandir, Bihar)

बिहार के बस्तर में एक ऐसा अनोखा मंदिर मौजूद है, जिसने न केवल आम इंसानों, बल्कि वैज्ञानिक सोच से समृद्ध कुनबे को भी अचरज से भर दिया है। इसलिए, यदि आप असाधारण दैवीय मंदिरों और स्थानों पर दर्शन के लिए जाना पसंद करते हैं, तो बस्तर में राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी का मंदिर आपके लिए आदर्श स्थान है।

तीन महाविद्याएं, दस विद्याएं और पांच भैरव 

डुमरांव नगर के लाला टोली मोहल्ला में स्थित इस मंदिर में तीन महाविद्याएं स्थापित हैं। पीठासीन देवी ललिता त्रिपुर सुंदरी हैं। साथ ही बगलामुखी देवी, तारा माता के साथ ही पांचों भैरव में दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव व मातंगी भैरव की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इस मंदिर में काली, त्रिपुर भैरवी, द्युमावती, तारा, छिन्नमस्तिका, षोड़सी, मातंगड़ी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी आदि दस विद्याएं भी स्थापित की गई हैं हैं।    

नहीं होती कलश स्थापना

इस तांत्रिक मंदिर में कलश स्थापित नहीं होता और न ही आम देवी-देवताओं की तरह मंदिरों में तरह पूजा-पाठ होती है। कहा जाता है कि लगभग 400 साल पहले भवानी मिश्रा नाम के एक तांत्रिक ने देवी त्रिपुर सुंदरी और अन्य देवताओं के एक मंदिर का निर्माण करने के लिए एक निश्चित स्थान का चयन किया था। इस मंदिर में वैदिक और तांत्रिक दोनों पद्धतियों का उपयोग करके देवताओं की पूजा करने की एक लंबी परंपरा रही है। तंत्र साधकों का इस तीर्थ की शक्ति में अटूट विश्वास है।

खास क्यों है यह मंदिर 

आप मानें या न मानें, बिहार के इस मंदिर में विराजमान देवी-देवता रात में एक-दूसरे से बात करते हैं! यह मंदिर एक और अच्छे कारण से आध्यात्मिक आकांक्षियों, तंत्र चिकित्सकों और भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है। खास बात यह है कि मंदिर के अंदर मौजूद देवता रात में इंसानों की तरह बोलते हैं! यह कई लोगों द्वारा अनुभव किया गया आश्चर्यजनक सत्य है। रात में जब मंदिर दर्शन के लिए बंद हो जाता है, बहुत से लोगों ने मंदिर की दीवारों से ऐसी आवाज सुनी है, जिनसे लगता है कि देवता आपस में बातचीत कर रहे हों। इन बयानों की सच्चाई का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम ने रात में मंदिर का दौरा किया और निष्कर्ष निकाला कि वास्तव में रात में ध्यान से सुनने पर शब्द मंदिर की दीवारों के भीतर गूंजते हैं।

कैसे पहुंचे

यह स्थान बिहार की राजधानी पटना से लगभग 111 किलोमीटर की दूसरी पर स्थित है। आप पटना से यहां आसानी से 2 से ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं। 

Dakshineshwar Raj rajeshwari Tripur Sundari Maa Bhagwati Mandir, Bihar on Google Map


Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts