गुलाबी नगरी में प्रभु श्री राम के इस मनमोहक मंदिर में दर्शन जरूर करें (Shri Ram Mandir Bani Park, Jaipur Rajasthan)

राजस्थान के जयपुर शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का एक खास मंदिर है। शहर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर ​स्थित श्री राम मंदिर, बनीपार्क मंदिर संगमरमर से बना है और सभी का देखते ही मन मोह लेता है। इसमें सुंदर बगीचे और फव्वारे भी मौजूद हैं।

मंदिर का निर्माण वर्ष 1974 में जन सहयोग से किया गया था। मंदिर का निर्माण शुरुआत में लाल पत्थर से किया गया था, किन्तु बाद में संगमरमर के पत्थर से इसका नवीनीकरण किया गया। जब आप यहां दर्शन के लिए जाते हैं तो मंदिर में प्रभु राम और माता सीता की मनमोहक मूर्तियां आपको सम्मोहित कर लेती हैं। साथ ही यहां हनुमान जी की प्रतिमा भी मुख्य मूर्ति के साथ ही स्थापित है। रामायण की रचयिता वाल्मीकि और संत शिरोमणि तुलसीदास के स्थान भी आपको यहां दर्शन के लिए​ मिलेंगे। ​आदि गुरु शंकराचार्य, गुरु नानक, नरसी मेहता और भक्त कबीर जैसे संतों के पैनोरमा भी यहां लगाए गए हैं।

शहर के बहुत नजदीक होने के बावजूद इस मंदिर को विशाल स्थान में बनाया गया है। यहां रमणीय बगीचे हैं और बहुत अच्छी साफ सफाई है। जब यहां आप मंदिर की आरती में शामिल होते हैं तो आपको दै​वीय अनुभूति होती है। यहां विशाल क्लॉक टॉवर भी लगी है, जो दूर से ही आगंतुकों का ध्यान खींचती है। रामायण के विभिन्न प्रसंगों का आकर्षक चित्रण भी यहां दिखाया गया है।

यहां स्थानीय श्रद्धालुओं का वर्ष भर तांता रहता है। रामनवमी के दिन यहां श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। प्रसिद्ध कलाकार यहां भजन संकीर्तन करते हैं और मंगल आरती का आयोजन होता है।




Shri Ram Mandir Bani Park, Jaipur Rajasthan on Google Map


कैसे जाएंः

यह स्थान जयपुर जंक्शन से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर है। परकोटा से मंदिर की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। यहां किसी भी साधन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts