राजस्थान के चाकसू में है शीतला माता का यह मशहूर मंदिर, जानिए बास्योड़ा का महत्व (Sheetla Mata, Chaksu, Rajasathan, Why do we celebrate Basyoda)



राजस्थान के चाकसू में है शीतला माता का यह मशहूर मंदिर, जानिए बास्योड़ा का महत्व Sheetla Mata Temole, Chaksu, Rajasthan)

चैत्र माह में शीतला अष्टमी यानि बास्योड़ा के अवसर पर राजस्थान में जयपुर के निकट चाकसू में शीतला माता का विशाल मेला भरता है। यहां माता के दरबार में ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है। जयपुर से दक्षिण दिशा में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर सांगानेर और शिवदासपुरा होते हुए चाकसू पहुंचा जा सकता है।

दो दिवसीय लक्खी मेला इस मंदिर की आस—पास के क्षेत्र में बहुत मान्यता है और वर्ष में बारह महीने यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। यह मंदिर पहाड़ी पर है और इसे दूर से ही देखा जा सकता है। चैत्र माह में शीतला अष्टमी यानि बास्योड़ा के अवसर पर यहां दो दिवसीय विशाल लक्खी मेला भरता है। इस स्थान को शील की डूंगरी के नाम से जाना जाता है। माता के जयकारे के साथ यहां शीतला अष्टमी के एक दिन पहले से ही भक्त आने लगते हैं। जयपुर के अलावा यहां निवाई, टोंक, देवली, फागी, सवाई माधोपुर आदि आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग नाचते-गाते पहुंचते हैं। मेले के दौरान यहां कई पैदल यात्राएं भी आती हैं और विशाल भंडारों का आयोजन होता है। करीब तीन सौ मीटर की चढ़ाई चढ़ने के बाद माता के दर्शन किए जा सकते हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हैं। यह मंदिर 500 साल पुराना है और यहां का पत्थर भी पूजनीय माना जाता है।

ठंडे भोजन का लगता है भोग यहां माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है। पूआ, पापड़ी, छाछ, राबडी, गुलगुला, नारियल आदि का भोग लगाया जाता है। यहां धान का भी दान भी किया जाता है। बच्चों में माता निकलने अर्थात् चेचक की बीमारी के बाद यहां माता के मंदिर में बच्चों को ढोक लगवाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
यदि आप शीतला माता के मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आप किसी भी महीने में जा सकते हैं, लेकिन चैत्र महीने में शीतला अष्टमी में मेला लगता है। इस समय जाना आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

Sheetla Mata Temole, Chaksu, Rajasthanon Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)
आप अपने निजी वाहन के मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं। निकटतम बस स्टैंड : जयपुर बस स्टैंड, दूरी 40 किलोमीटर निकटतम रेलवे स्टेशन : जयपुर रेलवे स्टेशन, दूरी 40 किलोमी​टर निकटतम हवाई अड्डा : जयपुर हवाई अड्डा, दूरी, 30 किलोमीटर

Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts