खाटू श्याम धाम मंदिर में दर्शन करना अब पहले से ज्यादा सुलभ हो गया है। यह संभव हुआ है मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए की गई नई व्यवस्थाओं से। श्याम बाबा के दर्शन लाइन में लगने के 20 से 45 मिनट में हो रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह में श्याम बाबा के दर्शन के लिए हर भक्त का दो से पांच मिनट मिल रहे है।
राजस्थान की सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर का लक्खी मेला 22 फरवरी 2022 से शुरू हुआ और होली दहन के 3 दिन पहले द्वादशी को संपन्न हुआ। हालांकि होली दहन के दिन भी यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मेले में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान ज्यादातर ने यहां व्यवस्थाओं में किए गए सुधार की प्रशंसा की।
दरअसल, यहां पहले मंदिर में प्रवेश का रास्ता काफी छोटा था। जिसकी वजह से दर्शनार्थियों के बीच अक्सर धक्का—मुक्की होती थी। इसके चलते पिछले दिनों यहां हादसा भी हो गया था। अब मंदिर में श्याम बाबा की भव्य प्रतिमा के सामने 14 कतारों के हिसाब से व्यवस्था की गई है। इससे दर्शन करने में आसानी हुई है। दूसरें, पहले रेलिंग जिक—जैक थी, उसे भी अब सीधा कर दिया गया। इसके साथ ही मंदिर परिसर के आसपास रास्तों को चौड़ा किया गया है। इससे लोगों की सुविधा बढ़ी है।
इन तमाम व्यवस्थाओं को करने में मंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय संस्था को 84 दिन का समय लगा। इस दौरान 13 नवंबर 2022 से फरवरी 2023 तक मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहा।
खाटू श्यामजी मंदिर में अब क्या समस्या आ रही है? इस वक्त यहां दर्शनार्थियों को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पहला सवाल होता है कि खाटू श्याम जी में पार्किंग कहां करें? इसके लिए यहां श्याम द्वार यानि मंदिर से करीब 1 किमी पहले पार्किंग है। इसके अलावा निजी पार्किंग भी है। पार्किंग की दर इस बार बढ़ा दी गई है। कार—जीप की पार्किंग का 100 रुपए लिया जा रहा है। यह दर्शनार्थियों को अखर रहा है। दूसरे, यहां पार्किंग स्थल पर कोई व्यवस्था नहीं है। चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। पार्किंग ठेकेदार के स्टाफ का व्यवहार भी अच्छा नहीं है।
कैसे पहुंचे खाटूश्याम
खाटू श्याम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह खाटू श्याम से करीब 93 किलोमीटर दूर जयपुर शहर में स्थित है। जयपुर एयरपोर्ट से आप टैक्सी के माध्यम से खाटू श्याम जा पहुंच सकते हैं। या फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक्सी के माध्यम से पहले जयपुर बस स्टैंड पहुंचे फिर बस स्टैंड से बस के माध्यम से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं। यहां रींगस में रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मंदिर से करीब 17 किमी दूर है और जयपुर, बीकानेर समेत कई शहरों से जुड़ा हुआ है।
प्राचीन है श्याम बाबा का मंदिर
श्री खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध मंदिर सीकर जिले में खाटू में स्थित है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है जिसे 1720 में अभय सिंह जी द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था। इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के धड़ की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
0 comments :
Post a Comment