गुफा मंदिर श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बिजोलिया Gufa Mandir, Shree Digambar Jain Parshwanath Atishaya Teerthkhshetra, Bijolia



बूंदी चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बिजोलिया प्रसिद्ध दिगंबर जैन क्षेत्र है इस प्रसिद्ध मंदिर जीके पास ही नए मंदिर का निर्माण किया गया है जिसे गुफा मंदिर के नाम से जाना जाता है

मंदिर के साथ पारसनाथ भगवान कि गगन बिहारी झांकी तथा चतुर्थी भगवान भी निर्माण किया गया है गुफा मंदिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान पर कम द्वारा किए गए उत्सर्ग को दर्शाया गया है साथ ही उसके सामने झील भी बनाया गया है झील के पास ही कमल के फूलों पर तीर्थंकर श्री पारसनाथ भगवान का गगन बिहार किया गया है क्योंकि एक अपने आप में मनोरम दृश्य दिखाता है क्षेत्र में वर्तमान में अन्य मंदिरों का निर्माण भी किया जा रहा है जो समय के साथ पूरे होंगे गुफा मंदिर वह गगन बिहारी भगवान श्री पारसनाथ जी की जो झांकी दर्शाई गई है वह एक बार देखने के पश्चात यहां बार-बार आने का मन करता है।

चैत्र बृद्व चतुर्थी को यहां वार्षिक मेला होता है। क्षेत्र में ठहरने का स्थान व भोजनाशाला सशुल्क उपलब्ध है।

मन्दिर में दर्शन का समय:

मन्दिर सुबह 5 बजे से सांयकाल 9 बजे तक खुलता है।

Gufa Mandir,Shree Digambar Jain Parshwanath Atishaya Teerthkhshetra, Bijolia on Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)

सड़क: बिजौलिया 2 किमी
रेलव स्टेशन उपरमाल 12 किमी

क्षेत्र पर सार्वजनिक साधन उपलब्ध है । निजी वाहन से यात्रा किया जाना उचित है।

Share on Google Plus

About Neetu Jain

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts