जयपुर मालपुरा नेशनल हाईवे पर तहसील फागी स्थित है फागी फागी से 9 किलोमीटर दूर चकवाड़ा गांव के पास श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणा स्थली चकवाड़ा स्थित है
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुणसागर आराधना अतिशय क्षेत्र में कुल 2 मंदिर बने हुए हैं मुख्य मंदिर दो मंजिल का बना हुआ है मूलनायक प्रतिमा के दर्शन हेतु प्रथम मंजिल पर जाना होता है जिस पर दोनों ओर से रास्ता बना हुआ है
मूलनायक प्रतिमा भगवान श्री शांतिनाथ जी की है मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी की प्रतिमा सफेद संगमरमर की बनी हुई है मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी की प्रतिमा पद्मासन है
मुनि श्री गुण सागर जी महाराज की समाधि स्थल यहां स्थित है मुनि श्री गुण सागर जी महाराज द्वारा श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र चकवाड़ा जिला जयपुर में कई धार्मिक कार्यक्रम किए गए श्री गुण सागर महाराज की समाधि क्षेत्र मुनि श्री गुण सागर जी महाराज समाधि होने के कारण भक्तों के द्वारा क्षेत्र में उनकी समाधि बनाई गई क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजनों हेतु भवन बनाया गया हुआ है तथा वर्तमान में धर्मशाला व अन्य निर्माण किया जा रहा है क्षेत्र में निवेदन किए जाने पर क्षेत्र पर उपलब्ध है
कैसे पहुंचे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणा स्थली चकवाड़
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणा स्थली चकवाड़ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणा स्थली चकवाड़ से करीब 46 किलोमीटर दूर जयपुर शहर में स्थित है। जयपुर एयरपोर्ट से आप टैक्सी के माध्यम से श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन गुण सागर आराधना अतिशय क्षेत्र गुणा स्थली चकवाड़ जा पहुंच सकते हैं। यहां जयपुर में रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मंदिर से करीब 54 किमी दूर है और शहरों से जुड़ा हुआ है।
0 comments :
Post a Comment