बजरंग पंचायत मंदिर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बजरंग पंचायत मंदिर में हनुमान जी विवादित मामलों में फैसला करते है। यह अनोखा मंदिर बिलासपुर शहर के मगरपारा इलाके में स्थित है। यहां गांव में होने वाले विवादों का फैसला बजरंगबली की पंचायत करती है।
यहां पर किसी तरह का विवाद होने पर लोग पुलिस या कोर्ट में जाना पसंद नहीं करते। वे अपनी अर्जी यहां मंदिर में लगाते है और फिर वहां की पंचायत बजरंग बली को साक्षी मानकर फैसला करती है। लोगों में विश्वास है कि पंचायत के फैसले में हनुमानजी का आदेश होता है। इसलिए उसका सब लोग सम्मान करते है।
बताया जाता है कि यह मंदिर 80 साल भी अधिक पुराना है। उस वक्त सुखरू नाई नामक एक हनुमान भक्त ने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर हनुमानजी की छोटी सी प्रतिमा स्थापित की थी। इसके बाद यहां मंदिर निर्माण से पंचायत सदस्य और अन्य हनुमान भक्त जुड़ते गए। अंत में वर्ष 1983 में यह मंदिर बनकर पूरा हुआ।
फिर चल पड़ी परंपरा
Bajrang Panchayat Temple, Bilaspur,Chhattisgarh on Google Map

0 comments :
Post a Comment