यहां लगती है पंचायत और हनुमान जी करते है फैसला


बजरंग पंचायत मंदिर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बजरंग पंचायत मंदिर में हनुमान जी विवादित मामलों में फैसला करते है। यह अनोखा मंदिर बिलासपुर शहर के मगरपारा इलाके में स्थित है। यहां गांव में होने वाले विवादों का फैसला बजरंगबली की पंचायत करती है।

यहां पर किसी तरह का विवाद होने पर लोग पुलिस या कोर्ट में जाना पसंद नहीं करते। वे अपनी अर्जी यहां मंदिर में लगाते है और फिर वहां की पंचायत बजरंग बली को साक्षी मानकर फैसला करती है। लोगों में विश्वास है कि पंचायत के फैसले में हनुमानजी का आदेश होता है। इसलिए उसका सब लोग सम्मान करते है।

बताया जाता है कि यह मंदिर 80 साल भी अधिक पुराना है। उस वक्त सुखरू नाई नामक एक हनुमान भक्त ने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर हनुमानजी की छोटी सी प्रतिमा स्थापित की थी। इसके बाद यहां मंदिर निर्माण से पंचायत सदस्य और अन्य हनुमान भक्त जुड़ते गए। अंत में वर्ष 1983 में यह मंदिर बनकर पूरा हुआ।

फिर चल पड़ी परंपरा



मंदिर निर्माण के साथ ही यहां हनुमान जी के नाम से फैसले लेने की परम्परा चल पड़ी। पंचायत में हनुमानजी को साक्षी मानकर फैसला किया जाएगा और इसे हर कोई हंसी-खुशी स्वीकार भी करता है। फैसले लेने के अलावा यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केन्द्र भी बना हुआ है। कोई भी धार्मिक एवं पारिवारिक कार्य इस मंदिर में आकर हनुमानजी के आशीर्वाद के बिना नहीं किया जाता। गांव में आने वाली नववधू गृह-प्रवेश से पहले बजरंग बली का आशीष लेती है। इस मंदिर का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यहां कई बड़े आयोजन भी होते हैं। खासकर हनुमान जयंती पर यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है।  



Bajrang Panchayat Temple, Bilaspur,Chhattisgarh on Google Map







Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

1 comments :

Popular Posts