श्री बाहुबली दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, वेणूर (Shri Digamber Jain Atishaya Teerth Kshetra Venur)

मूलनायक प्रतिमा 35 फीट की भगवान बाहुबली की है।

श्री बाहुबली दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, वेणूर

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले की बेलथांगडी तहसील में नदी किनारे छोटा सा गांव वेणूर है, जो एक प्रमुख जैन तीर्थ स्थल है। धर्मस्थल-मूडबद्री की यात्रा किये जाते समय इस क्षेत्र के दर्शन किये जा सकते हैं। यह जैनों तीर्थ स्थल मंगलौर से 53 किमी. और धर्मस्थल से 36 किमी. की दूरी पर है ।

क्षेत्र पर कुल आठ जिनालय हैं। मूलनायक प्रतिमा 35 फीट की भगवान बाहुबली की है। मूल नायक प्रतिमा की स्थापना राजा वीर निम्मराज ने 1604 ईस्वी में की गई थी। माना जाता है कि 250 किलोमीटर की दूरी में बनी भगवान बाहुबली की तीन प्रतिमाओं में से यह सबसे छोटी प्रतिमा है। इस प्रतिमा का महास्तिभषेक प्रति 12 वर्ष में होता है। क्षेत्र पर अन्य अतिप्राचीन प्रतिमायें भी हैं।

आवास के लिये मंगलौर या धर्मस्थल रुका जा सकता है। यहां अपने स्वयं के वाहन से जाना उचित होगा।


मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर में दर्शन सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक किए जा सकते हैं।

Shri Digamber Jain Atishaya Teerth Kshetra Venur on Google Map



कैसे पहुंचें (How To Reach)

सड़क: बस्मत नगर 8 किमी0

रेलवे स्टेशन: बस्मत नगर 8 किमी0
मांउट आबू से साधन उपलब्ध है ।



Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts