काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, वाराणसी, उत्तरप्रदेश
(Kaal Bhairav Temple, Varanasi, Uttar Pradesh)
भारत में काल भैरव मंदिर के अनेक मंदिर हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में काशी का काल भैरव मंदिर सर्वप्रमुख है। प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर से काल भैरव मंदिर की दूरी करीब दो किलोमीटर और वाराणसी कैंट से करीब तीन किलोमीटर है।
जो लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में आते हैं वे काल भैरव के दर्शन आवश्य करते है। मान्यता है कि इसके बिना काशी की यात्रा अधूरी है। मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ यानि भगवान शिव ने काल भैरव को काशी का कोतवाल नियुक्त कर रखा है। काल भैरव की अनुमति के बिना काशी में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है और ना ही उनकी इच्छा के विपरीत यहां कोई रह सकता है। काल भैरव को काशिवासियों को दंड देने का भी अधिकार है।
रविवार और मंगलवार को यहां भैरव जी के भक्तों की भीड़ रहती है। काशी में भोलेनाथ के बाद किसी का महत्व है, तो वे है काशी के कोतवाल यानि बाबा काल भैरव। यहां काल भैरव कमच्छा क्षेत्र के एक मंदिर में दो स्वरुपों में विराजते हैं। प्रथम स्वरुप बटुक भैरव का है। ये इनका बाल स्वरूप है और इनके दर्शन से ही सारे दुखों से मुक्ति मिल जाती है। पुत्र प्राप्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि इनके मंदिर में भक्तों द्वारा 21 मंगलवार या रविवार हाजिरी लगाने से अपार खुशियों की प्राप्ति होती है।
मंदिर के दूसरे भाग में बाबा काल भैरव आदि भैरव स्वरुप में विराजित हैं। ये भी इनका बाल स्वरुप है। इनके दर्शन करने से राहु—केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है।
Kaal Bhairav Temple, Varanasi, Uttar Pradesh on Google Map
<
कैसे पहुंचें (How To Reach)
काशी, वाराणसी सभी देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से भी यह स्थान जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर है। इसका नाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद स्थानीय साधनों से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।

ReplyDeleteBANGALORE TO TIRUPATI PACKAGE
BANGALORE TO TIRUPATI CAR PACKAGES
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGE
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGES
BEST TIRUPATI PACKAGE FROM BANGALORE
BANGALORE TO TIRUPATI PACKAGES
ONE DAY TIRUPATI PACKAGE FROM BANGALORE
TIRUPATI BALAJI DARSHAN PACKAGE FROM BANGALORE
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGES
BANGALORE TO TIRUPATI CAR PACKAGE
Best Car Package from Bangalore to Tirupati
Tirupati Balaji Darshan Package from Bangalore
Tirupati Trip from Bangalore
car package from bengaluru to tirupati
bangalore to tirumala tour
Tirupati Trip from Bangalore
Bangalore to Tirupati Quick Darshan Package
Bangalore to Tirupati Family Package
Bangalore to Tirupati Package Tour
Bangalore to Tirumala Package