मचकुंड, धौलपुर, राजस्थान
तीर्थोंं की नानी देवयानी के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बता रहे है तीर्थों के भांजे के बारे में। राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित मचकुंड को तीर्थों का भांजा कहा जाता है।
मान्यता है कि मचकुंड में स्थान के बाद ही चार धाम की यात्रा पूरी होती है। इस मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोगों के साथ—साथ ग्वालियर, मुरेना, अयोध्या, वृन्दावन, मथुरा एवं अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु आते है। यहां भी साधु संत शाही स्नान करते है और उसके बाद मेले का आगाज होता है। यह मेला गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी और छठ को आयोजित होता है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में साधु-संत बैंड-बाजों के साथ पहुंचते है। मान्यता है कि मचकुंड सरोवर में देवछठ वाले दिन स्नान करने वालों को पुण्य लाभ मिलता है।
मचकुंड मेले की मान्यता है कि देवासुर संग्राम के बाद जब राक्षस कालयवन के अत्याचार बढ़ने लगे। सभी परेशान थे, तब भगवान श्री कृष्ण ने कालयवन को युद्ध के लिए ललकारा और उससे युद्ध किया। इस युद्ध में लीलाधर को भी हार का मुह देखना पड़ा, तब लीलाधर ने छल से मचकुंड महाराज के जरिए कालयवन का वध कराया था, जिसके बाद कालयवन के अत्याचारों से पीड़ित ब्रजवासियो में खुशी कि लहर दोड़ गई। इसके बाद से ही आज तक मचकुंड महाराज की तपोभूमि देवछठ के मौके स्नान पर्व आयोजित होता है।
मचकुंड मेला :
मचकुंड मेला गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी और छठ को आयोजित होता है।
Machkund, Dholpur, Rajasthan on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
मचकुंड तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए धौलपुर बस स्टैंड से स्थानीय परिवहन साधन मिल जाते है।

ReplyDeleteBANGALORE TO TIRUPATI PACKAGE
BANGALORE TO TIRUPATI CAR PACKAGES
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGE
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGES
BEST TIRUPATI PACKAGE FROM BANGALORE
BANGALORE TO TIRUPATI PACKAGES
ONE DAY TIRUPATI PACKAGE FROM BANGALORE
TIRUPATI BALAJI DARSHAN PACKAGE FROM BANGALORE
BANGALORE TO TIRUPATI TOUR PACKAGES
BANGALORE TO TIRUPATI CAR PACKAGE
Best Car Package from Bangalore to Tirupati
Tirupati Balaji Darshan Package from Bangalore
Tirupati Trip from Bangalore
car package from bengaluru to tirupati
bangalore to tirumala tour
Tirupati Trip from Bangalore
Bangalore to Tirupati Quick Darshan Package
Bangalore to Tirupati Family Package
Bangalore to Tirupati Package Tour
Bangalore to Tirumala Package
Punching shouldn't CNC machining be confused with perforating, which is a process that produces multiple of} small holes on a flat floor. Stainless metal is one other metallic that is used within the sheet metallic manufacturing process. Resistant to corrosion, fire and warmth, stainless steel sheet metallic is regularly used in kitchen vessels, chemical storage tanks and food processing machinery.
ReplyDelete