इंदुम्बन मंदिर, अरुल्मिगु धन्दयुथापनी स्वामी मंदिर, विल्लुपुरम, तमिलनाडु (Indumban Temple, Tamilnadu)
तमिलनाडु का एक शहर है विल्लुपुरम्। कहने को तो यह शहर अपने भीतर विविध संस्कृतियां समेटे है, लेकिन यह शहर एक अन्य वजह से और मशहूर है। यहां का इंदुम्बन मंदिर देश भर में इस वजह से जाना जाता है, क्योंकि यहां श्रद्धालु संतान प्राप्ति का सुख हासिल करने के लिए आते हैं।
इस मंदिर की आस्था ऐसी है कि लोगों को हर मुराद पूरी होने का भरोसा होता है। यहां एक खास फल भी मिलता है, जिसके लिए बोलियां लगाई जाती हैं। यह फल है नींबू। कहा जाता है कि यहां एक पेड़ पर ऐसे नींबू लगते हैं, जो काफी समय तक हरे ही रहते हैं। इस फल को चमत्कारी फल माना जाता है।
यदि आपका अपना कोई बिछुड़ गया है, तो भी इस मंदिर में मुराद कर आप उसे भी पा सकते हैं। स्थानीय लोग इस मंदिर को बाला अरुल्मिगु धन्दयुथापनी स्वामी मंदिर के नाम से भी पुकारते हैं।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मंदिर दिन भर दर्शन के लिए खुला रहता है। यहां एक खास मेला 'उथी-राम' भी होता है, जहां 9 दिन तक फल को चमत्कारी बनाया जाता है और 11वें दिन इनकी बोली लगाई जाती है।
Indumban Temple, Tamilnadu on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
तमिलनाडु भारत के सभी शहरों से हवाई, रेल और सड़क मार्ग से जुड़ा है।

How to reach from delhi by train or flight?
ReplyDeleteHow to reach by train timiing
ReplyDelete