भूतेश्वर महादेव मंदिर, मथुरा (Bhuteshwar Mahadev Temple, Mathura)
यदि आप मथुरा के मंदिरों में भ्रमण कर रहे हैं, तो भूतेश्वर महादेव मन्दिर में जाए बिना आपकी यात्रा पूरी नहीं हो सकती। यह मंदिर मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के दक्षिण में स्थित है। इसमें ऐतिहासिक शिवलिंग एवं पाताल देवी के विग्रह हैं।
जानकारी के अनुसार भूतेश्वर महादेव का प्राचीन शिवलिंग नाग शासकों ने स्थापित किया था। लोक श्रुति के अनुसार मधु दानव की पराजय के बाद मथुरा नगरी की स्थापना के समय भूतेश्वर महादेव की भी स्थापना की गई थी। मथुरा में चार महादेव मंदिर हैं, जो मथुरा नगरी के रक्षक माने जाते हैं। पूर्व में पिघलेश्वर, उत्तर में गोकर्णेश्वर, दक्षिण में रंगेश्वर महादेव और भूतेश्वर पश्चिम दिशा के क्षेत्रपाल माने जाते हैं ।
भूतेश्वर चौराहे पर स्थित इस मंदिर में जाए बिना श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी नहीं मानी जाती। इस मंदिर में मां काली, श्री पाताल देवी, श्री गिरिराज महाराज एवं अन्य सुन्दर मंदिर स्थित हैं।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मंदिर दिन भर दर्शनार्थ खुला रहता है। दिन के समय कुछ घंटों के लिए दर्शन बंद रहते हैं। हर साल भाद्रपद मास को इसी मन्दिर से बृज चौरासी कोस परिक्रमा प्रारम्भ और सम्पूर्ण होती है।
Bhuteshwar Mahadev Temple, Mathura, Uttar Pradesh on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
दिल्ली से दक्षिण भारत या मुम्बई जाने वाली सभी ट्रेनें मथुरा होकर गुजरती हैं। सडक द्वारा भी पहुंचा जा सकता है। आगरा से मात्र 55 किलोमीटर दूर है। घूमने के लिए टैक्सी कर सकते हैं, जिससे मथुरा, वृन्दावन एक दिन में घूमा जा सकता है। आॅटो और तांगें भी उपलब्ध है। गोवर्धन के लिये बस उपलब्ध है।

https://www.discoverybharat.tk/2020/07/blog-post_68.html
ReplyDelete