कैलाश मन्दिर, एलोरा, औरंगाबाद महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा की गुफाएं हैं। इनमें 16 नम्बर की गुफा में शिव मन्दिर है, जिसे कैलाश मन्दिर के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि सम्पूर्ण विश्व में एक पत्थर को काटकर बनाया गया यह सबसे बड़ा मन्दिर है। दो तल में बना यह मंदिर लगभग 276 फीट लम्बा, 154 फीट चौड़ा तथा 90 फीट ऊँचा है।
यह मन्दिर राष्टकूट राजाओं के वंशजों ने बनाया। मन्दिर को बनाये जाने में लगभग 200 वर्ष का समय लगा। जिस तरह से पर्वत को काटकर चौक, परकोटे, खम्भे, मूर्तियां व बहुमंजिला गर्भगृह बनाया गया है, वह आश्चर्यजनक है। इसकी निर्माण कला देख कर कोई भी व्यक्ति शिल्पियों के ज्ञान का मुरीद हो सकता है।
यह मन्दिर द्रविड़ शैली में बनाया गया है। यहां भगवान शिव नंदी सहित विरजमान हैं, तथा भगवान शिव की लगभग सभी मुद्राओं को मन्दिर में दर्शाया गया है ।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर में दर्शन सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक किए जा सकते हैं।
Kailasa temple, Ellora, on Google Map
<
कैसे पहुंचें (How To Reach)औरंगाबाद से साधन उपलब्ध है ।
सड़क: औरंगाबाद 30 किमी
रेलवे स्टेशन: औरंगाबाद 30 किमी

0 comments :
Post a Comment