प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर, रणथम्भौर किला, सवाई माधोपुर, राजस्थान
राजस्थान का सवाईमाधोपुर शहर न सिर्फ अपने टाइगर रिजर्व यानी बाघ अभयारण्य के लिए मशहूर है, बल्कि यहां विश्व प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर भी है। साथ ही यहां दुनिया के मशहूर बख्तरबंद रणथम्भौर किले का भ्रमण करने भी देश—विदेश से सैलानी आते हैं।
इस किले में त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर के अलावा भी कई अन्य मंदिर हैं, जिनमें प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर भी शामिल है।
प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर के गर्भगृह के बाहर खुला चौक है और मन्दिर की देखभाल करने वाले के लिये दो कमरे बनाये गए हैं।
रणथम्भौर किला ऐतिहासिक धरोहर घोषित है इसलिए अभी यह मन्दिर भी प्राचीन स्परूप में विद्यमान है। मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का सवाई माधोपुर में चतुर्मास के समय सेइस स्थान का प्राचीन विधि अनुसार पुनरुद्धार किया जा रहा है। मुनि श्री सुधा सागार जी महाराज द्वारा इस स्थान का नाम सर्वासिद्धि तीर्थी दिया गया।
आवास और भोजनशाला की व्यवस्था मन्दिर पर नहीं है। भोजनशाला व आवास की व्यवस्था सवाई माधोपुर में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, चमत्कारजी में है। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, चमत्कारजी से मन्दिर तक पहुंचने के लिये निजी साधन का प्रयोग किया जा सकता है। यदि यहां किराये के वाहन से जाना है, तो उसके लिये सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन जाना होगा। किले के बाहर पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क किए जा सकते हैं। इसके बाद मन्दिर पर पहुंचने के लिये सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर में दर्शन सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक किए जा सकते हैं।
Ranthambore Fort Jain Temple, Sawai Madhopur, on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से साधन उपलब्ध है ।
सड़क: बस स्टेण्ड सवाई माधोपुर 17 किमी
रेलवे स्टेशन: सवाई माधोपुर 17 किमी

0 comments :
Post a Comment