इस स्थान पर हुई थी हनुमान चालीसा की रचना Hanuman Temple in Connaught Place, New Delhi

गोस्वामी तुलसीदास ने इस मंदिर के दर्शन किए थे। साथ ही उनकी मशहूर रचना 'हनुमान चालीसा' की रचना भी यहीं पर हुई थी।


प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली Hanuman Temple in Connaught Place, New Delhi

नई दिल्ली के प्राचीन मंदिरों का जिक्र हो, तो कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है। यहां हनुमान जी की काफी मान्यता है, क्योंकि इस मंदिर में प्रतिष्ठित हनुमान स्वयंभू है।

माना जाता है कि इं​द्रप्रस्थ की स्थापना के समय पांडवों ने पांच हनुमान मंदिरों को प्रतिष्ठित किया था। यह मंदिर उन्हीं पांच मंदिरों में से एक है। बाद में आमेर, जयपुर के तत्कालीन महाराजा मान सिंह और जयसिंह द्वितीय ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।

एक मान्यता यह भी है कि गोस्वामी तुलसीदास ने यहां आकर इस मंदिर के दर्शन किए थे। साथ ही उनकी मशहूर रचना 'हनुमान चालीसा' की रचना भी यहीं पर हुई थी।

बालचन्द्र अंकित शिखर वाला यह मंदिर दूर—दूर तक आस्था का केन्द्र है। शिखर पर चंद्रमा सहित किरीट कलश लगाए गए हैं। मुख्य द्वार चांदी का बना है। यहां हनुमानजी को बाल देवता के रूप में दिखाया गया है, जिनका मुख दक्षिण की ओर है। मंदिर का विशेष आकर्षण यहां होने वाले 24 घंटे का अखंड—अटूट मंत्र जाप है। 'श्रीराम जय राम, जय जय राम' मंत्र का यह जाप 1 अगस्त, 1964 से लगातार हो रहा है। यह विश्व का सबसे लंबा जाप है और इसकी रिकॉर्डिंग गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अंकित है।


मन्दिर में दर्शन का समय:
मंदिर में दिनभर दर्शन किए जा सकते हैं। प्रत्येक मंगलवार और हनुमान जयंती पर यहां भजन संध्या और भंडारे लगाए जाते हैं।

Hanuman Temple in Connaught Place, New Delhi on Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)
धोला कुआं बस स्टैंड से 9 किलोमीटर

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर (मेट्रो के​ लिए कनॉट प्लेस स्टेशन पर उतरें।)

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 18 किलोमीटर
बाबा खड़गसिंह मार्ग स्थित इस मंदिर में नई दिल्ली के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है।
Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts