जहां शिवलिंग के रूप में पूजे जाते हैं भगवान मंगेश



श्री मंगेश मंदिर, पणजी, गोवा (Shree Mangeshi Temple, Goa)

यूं तो गोवा अपने सुंदर समुद्र तटों और चर्च यानी गिरजाघरों के लिए मशहूर है, लेकिन यहां आपको प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन हो सकते हैं। ऐसा ही एक खास मंदिर है श्री मंगेश या मंगेशी मंदिर, जो गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

पोंडा क्षेत्र में मोंगरी पहाड़ी के बीच स्थित यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। यह भगवान शिव का मंदिर है। दरअसल मंगेश शिव का ही एक रूप हैं। भारत भर में मंगेश गौड़ सारस्वत ब्राह्मणों के कुलदेवता या आराध्य देव के रूप में पूजे जाते हैं। यह मंदिर एक शिवलिंग के रूप में है।

शिल्पकला की बात की जाए, तो इस मंदिर की शैली गोवा के ही एक अन्य मंदिर शांतादुर्गा मंदिर से मिलती—जुलती है। यहां एक पानी का कुण्ड भी है, जो इसके प्राकृतिक सौन्दर्य को चार चांद लगाता है। यहां सभी स्तम्भ पत्थर के बने हैं और इस मंदिर में एक भव्य दीपस्तंभ भी है। मुख्य कक्ष में सभा गृह भी है।

यदि आप यहां दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो शांतादुर्गा मंदिर के अलावा इस शहर के चर्च और रईस मागोस किला भी देख सकते हैं। समुद्र तटों पर भ्रमण का आनंद भी ले सकते हैं।

मन्दिर में दर्शन का समय:
मंदिर दिनभर दर्शन के लिए खुला रहता है। हर सोमवार यहां एक महाआरती की जाती है और पालकी पर प्रतिमा की यात्रा निकाली जाती है। माघ महीने में यहां जात्रोत्सव या यात्रोत्सव का भी आयोजन होता है।

Shree Mangeshi Temple, Goa on Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)
रेल मार्ग : निकटतम रेलवे जंक्शन मडगांव है।

हवाई मार्ग :
निकटतम हवाई अड्डा डाबोलिम है।

सड़क मार्ग :पणजी से लगभग 20 किलोमीटर।
Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts