भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई के उपनगर बोरीवली (पूर्व) में टाटा पावर हाउस के पास यह क्षेत्र स्थित है ।
क्षेत्र पर श्री 1008 आदिनाथ भगवान की 31 फुट उची खड्गासन प्रतिमा है । इस प्रतिमा के एक ओर 28 फुट की भरत चक्रवर्ती की खड्गासन प्रतिमा है ओर दूसरी ओर 28 फुट की भगवान बाहुबली की खड्गासन प्रतिमा है, दोनो ही श्री 1008 आदिनाथ भगवान के पुत्र है । जिसके कारण इस क्षेत्र को तीनमूर्ति मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है । इन प्रतिमाओं के पृष्ठ भाग में 24 वेदियां है जिन पर 24 तीर्थकरों की दर्शनीय प्रतिमायें विराजमान है ।
क्षेत्र पर कई आचार्यो के चरण चिन्ह भी विराजमान है । क्षेत्र पर श्री 1008 चन्द्रप्रभु भगवान का जिनालय भी है । क्षेत्र पर 2 मन्दिर जी है । आचार्य श्री 108 शांतिसागार जी महाराज, श्री 108 नेमीसागर जी महाराज, जिनकी प्रेरणा से पोदनपुर क्षेत्र बनाया, की छत्री व मूर्तियाीं भी क्षेत्र पर विराजमान है । क्षेत्र पर इसके अतिरिक्त 51 फुट उचा मानस्म्भ भी हैं ।
क्षेत्र पर आवास व भोजनालय की सुविधा उपलब्ध है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मौसम के अनुसार समय परिवर्तित होता रहता है।
Podanpur Digamber Jain Mandir, Borivali, Maharashtra on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)क्षेत्र पर जाने हेतु मुम्बई शहर में सभी जगह से सभी प्रकार के साधन उपलब्ध है ।
सड़क: बस स्टेण्ड बोरीवली 4 किमी
रेलवे स्टेशन: बोरीवली 4 किमी

0 comments :
Post a Comment