पिसनहारी मढ़ियाजी मन्दिर, जबलपुर (Pisanhari Ki Madiya ji Mandir , Jabalpur )



पिसनहारी मढ़ियाजी मन्दिर मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के ग्राम में पाहडी पर स्थित है । इस मन्दिर की स्थापना से एक रोचक तथ्य जुडा हुआ है । इसके अनुसार लगभग 600 वर्ष पूर्व क्षेत्र के आसपास एक निर्धन महिला रहती थी । इस महिला की इच्छा एक मन्दिर जी बनाने की हुई परन्तु महिला के पास धन नहीं था । अपनी इच्छा को पूरा करने के लिये महिला ने गेहू पीसा और गेहू पीसन से जो धन आया उसका संचय किया । महिला की इच्छा शक्ति और मेहनत रंग लाई और एक भव्य जिनलाय का निर्माण वर्ष 1442 में किया गया । महिला को श्रमदेवी भी कहा जाता है। आज भी मन्दिर की षिखर पर उन चक्की पाट रखे हुये है । यह क्षेत्र किसी भक्त की अपने भगवान पर आस्था, इच्छा शक्ति का प्रतिक है । साथ ही यह क्षेत्र यह प्रेरणा भी देता है कि यदि किसी कार्य को करने की इच्छा यदि कोई व्यक्ति कर ले तो वह छोटे से कार्य भी बडा कार्य पूरा किया जा सकता है । क्षेंत्र पर मूलनायक प्रतिमा श्री पार्श्वनाथ भगवान की है ।

क्षेत्र में बाद में 13 मन्दिरों का निर्माण ​किये गये और इसतरह वर्तमान में कुल 14 मन्दिर है तथा चैबीसी का भी निर्माण किया गया है। क्षेत्र पर भव्य नंदीश्वर द्धीप की भी रचना बनाई हेुई। पहाडी पर विद्युतसज्जा के साथ मन मोह लेने वाले फव्वारे व बगीचा भी है ।

क्षेत्र पर अन्य कई जनकल्याणकारी गतविधियां अनेक संस्थाओं द्वारा की जा रही है । जिनमें गुरूकुल, वृद्वाश्रमक, औषधालय आदि प्रमुख है । क्षेत्र पर आवास व भोजनालय की व्यवस्था है ।

मन्दिर में दर्शन का समय:
मौसम के अनुसार समय परिवर्तित होता रहता है।

Pisanhari Ki Madiya ji Mandir , Jabalpur on Google Map

कैसे पहुंचें (How To Reach)

सड़क: बस स्टेण्ड जबलपुर 5 किमी

रेलवे स्टेशन: जबलपुर 8 किमी
क्षेत्र पर जाने हेतु जबलपुर साधन उपलब्ध है ।


Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts