चन्द्रगिरी वाटीका, तिजारा (Chandra giri vatika, Tijara)


राजस्थान के अलवर जिले में अलवर से दिल्ली जाते समय तिजारा तहसील के ग्राम देहरा पर श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर के साथ लगती हई चन्द्रगिरी वाटीका स्थित है।

वाटिका के अन्दर पहुचते ही बडा सुन्दर बाग है जो देखते ही मनमोह लेता है । इस बाग के साथ कुछ सिढीया चढने पर खुले आकश में जैन धर्म के 8 वें तीर्थीकंर भगवान श्री चन्द्रप्रभु की 15 फुट 3 इंच उची पद्मासन प्रतिमा के दर्शन होते है । प्रतिमा के तीन तरफ जैन धर्म के चौबीस भगवनों की प्रतिमाएं है । जो दर्शनार्थी सिढीया नहीं चढ सकते उनके लिये रेम्प बनाया हुआ है । यहीं पूजा हेतु सामग्री उपलब्ध रहती है ।

भगवान श्री चन्द्रप्रभु की प्रतिमा से नीचे बाग की ओर देखने पर बडा ही सुन्दर द्रश्य नजर आता है । बाग में फवारे भी है जो कि सांयकाल रोशनी के साथ बडे ही मनमोहक नजर आते है इस वाटिका के बिलकुल पास में आधुनिक धर्मशाला है ।

चन्द्रगिरी वाटीका के अतिरिक्त इस स्थान पर तीन दो श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर, पदमावती धाम व नवग्रह मन्दिर भी है।

क्षेत्र में आवास व भोजन की व्यवस्था है ।

मन्दिर में दर्शन का समय:
चन्द्रगिरी वाटिका के दर्शन आमजन के लिये रात्रि 8.30 बजे तक खुले रहते है ।

Chandra giri vatika, Tijara, alwar on Google Map

कैसे पहुंचें (How To Reach)

सड़क: बस स्टेण्ड तिजारा 2 किमी

रेलवे स्टेशन: अलवर 55 किमी
अलवर व दिल्ली से तिजारा जैन मन्दिर पहुचने के लोक परिवहन के साधन उपलब्ध है ।



Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

1 comments :

  1. रातो-रात बदल सकती है आपकी किस्मत बस करे सिर्फ ये उपाय !
    ऐसा अपने अक्सर सूना होगा की किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती, परन्तु अगर यह किसी पर मेहरबान हो जाए तो उसे फिर पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं पड़ती. बहुत से लोगो की यह शिकायत रहती है उनकी किस्मत हमेसा खराब ही रहती है यदि आप भी इसी श्रेणी में हो तो यकीन मानिये आप अकेले नहीं है.

    अक्सर लोगो की यह लगता है की उनका भाग्य खराब है या उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही.

    सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत तथा ईमानदारी का साथ होना बहुत जरूरी है परन्तु पूरी मेहनत और लग्न के बावजूद यदि सफलता प्राप्त नही हो पा रही है तो इसके लिए शास्त्रो में कुछ उपाय वर्णित है जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकती है.

    व्यक्ति को बार बार हासिल हो रही असफलता का मुख्य कारण है कुंडली में बैठे उसके ग्रह का उसका साथ न देना. क्योकि व्यक्ति के ग्रह उसके अनुकूल नहीं होते अतः हर कदम पर कुछ न कुछ बढ़ाये उसका पीछा करती ही रहती है. और हर बार असफलता उसके हाथ लगती है.

    ऐसे में आपके कुंडली में बैठे अशुभ प्रभाव वाले ग्रहो का शांत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि बुरे परिणामो से बचा जा सके. ज्योतिष शास्त्र में अनेक ऐसे उपाय बतलाये गए है जो रातो रात आपकी किस्मत बदल सकते है तथा दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते है.
    रातो-रात बदल सकती है आपकी किस्मत बस करे सिर्फ ये उपाय !

    ReplyDelete

Popular Posts