यहां संजीवनी लाते समय हनुमान ने किया था आराम



हनुमान टोक मंदिर, गंगटोक, सिक्किम (Hanuman Tok Temple, Gangtok, Sikkim)

प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहचान रखने वाले सिक्किम में आप धार्मिक पर्यटन के लिए भी जा सकते हैं। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आपको एक ऐसा मंदिर मिलेगा, जिसकी पौराणिक धार्मिक मान्यता है। यह मंदिर हनुमान टोक के नाम से जाना जाता है।

स्थानीय भाषा में टोक का अ​र्थ ऊँचा स्थान या ऊँची पहाड़ी से है। यहां पहाड़ी की चोटियों के नाम के आगे टोक लग है। खुद गंगटोक का नाम भी पहाड़ी की चोटी के आधार पर ही है। राम भक्त हनुमान को समर्पित यह मंदिर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। पौराणिक मान्यता लिए यह मंदिर प्रदूषण रहित माहौल में सबसे शांत और पवित्र स्थलो में से एक है। समुद्र सतह से लगभग 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर गंगटोक से लगभग 11 किलोमीटर दूर है।

स्थानीय लोगों के अनुसार लक्ष्मण को जीवित करने के लिए हनुमान हिमालय से जब संजीवनी बूटी लेकर लंका जा रहे थे, तब वे कुछ देर आराम करने के लिए इसी स्थान पर रुके थे। इसी वजह से यह मंदिर मनोकामना पूरी करने वाला माना जाता है। फिलहाल इस मंदिर का संचालन भारतीय सेना और स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाता है। यहां मंदिर में बैठी हुई अवस्था में भगवान श्री हनुमानजी की लाल रंग की प्रतिमा के दर्शन किए जा सकते हैं।

मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हैं, जो ऊपर से प्लास्टिक शीट से ढंकी हैं। इस रास्ते पर दोनों तरफ घास और फूलों के पौधों से खूबसूरत सजावट की गयी है। मंदिर में दर्शन करने के बाद आप पास ही स्थित व्यू पॉइंट पर जा सकते हैं, जहां से कंचनजंघा पर्वत श्रृंखला और गंगटोक शहर नजर आता है। यह क्षेत्र फोटोग्राफी के लिए स्वर्ग है।

मन्दिर में दर्शन का समय:
यह मंदिर सुबह से शाम तक खुला रहता है। अंधेरा होने के बाद इस मंदिर में दर्शन के लिए जाने का उचित समय नहीं है।

Hanuman Tok Temple, Gangtok, Sikkim on Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)
रेल मार्ग : न्यू जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी रेलवे स्टेशन से 148 किलोमीटर।

हवाई मार्ग :
बागडोगरा हवाईअड्डा, पश्चिम बंगाल से 124 किलोमीटर

सड़क मार्ग :गंगटोक से लगभग 11 किलोमीटर, गंगटोक—नाथुला हाइवे से कटने वाली सड़क के 5 किलोमीटर आगे।
Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

1 comments :

  1. मंगलवार को भूल से भी नहीं होनी चाहिए ये चीज़े, वरना झेलना पड़ सकता है बजरंगबली का प्रकोप !
    मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है, क्योकि कलयुग में पांच देवी देवताओ में से एक देव हनुमान जी भी है जो जाग्रत कहे गए अतः उनकी पूजा शीघ्र फलदायी मानी गई है.

    मंगवाल के दिन यदि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किया जाए शीघ्र ही आप का भाग्य चमक सकता है.

    परतु कुछ बाते ऐसे भी जिन्हें मंगवार के दिन भूल से भी नहीं करे अन्यथा हनुमान जी अप्रसन्न होते है और आपको उनके क्रोध का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.

    शास्त्रानुसार मंगल ग्रह को क्रूर भी बतलाया गया है. अतः यदि इस दिन आपसे कोई भारी चूक होती है तो इसका प्रभाव आप पर तथा आपके परिवार पर भी पड़ता है. अतः मंगलवार के दिन इन बातो का विशेष ध्यान रखे की यह इस दिन ना हो.

    मंगलवार को भूल से भी नहीं होनी चाहिए ये चीज़े, वरना झेलना पड़ सकता है बजरंगबली का प्रकोप !

    ReplyDelete

Popular Posts