श्री चतुरदास जी महाराज समाधी मंदिर, बुटाटी, नागौर, राजस्थान ( Shri Chaturdassji Maharaj Samadhi, Nagaur, Rajasthan )
राजस्थान के नागौर-अजमेर मार्ग पर नागौर शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर बुटाटी ग्राम स्थित है। इस ग्राम में श्री चतुरदास जी महाराज समाधि मंदिर है।
लोकमतानुसार लगभग 500 वर्ष सन्त श्री चतुरदास जी महाराज ने इस स्थान पर घोर तपस्या की जिससे सन्त श्री चतुरदास जी महाराज को रोगी व्यक्ति के रोगो को दूर करने की सिद्धि प्राप्त हुई और वही सिद्धि आज भी इस मंदिर में पिडित रोगियों का इलाज कर रही है। आज भी मंदिर में लकवे से पिडित रेागी इलाज के लिये आते है। लकवे से पिडित रोगियों का इलाज वहां कोई भी व्यक्ति नहीं करता है।
लोकमान्यता के अनुसार यहां सात दिन तक मन्दिर की प्रक्रिमा करने व भूभूति लेने से लकवा पीडित रोगियों को राहत मिलती हे। कई व्यक्ति इस बीमारी के सफल इलाज का भी दावा करते है।
यहां देशभर से रोगी आते है । इन रोगियों के अवास और भोजन की व्यवस्था भी जन सहयोग से निःशुल्क की जाती है।
यहां हर माह की सुदी 12 को मेला लगता है तथा विशेष मेला बैसाख, भदवा के महिने में लगता है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मंदिर दिन भर खुला रहता है।
Shri Chaturdassji Maharaj Samadhi, Nagaur, Rajasthan on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क: बस स्टेण्ड खेदुली— 19 किलोमीटर
रेलवे स्टेशन: बुटाटी— 0 किलोमीटर

0 comments :
Post a Comment