खुद भगवान ने दी जमीन में दबी अपनी प्रतिमा की जानकारी


लक्ष्मी-जगदीश महाराज का मंदिर, गोनेर(Lakshmi Jagdish Temple,Goner,Jaipur)

राजस्थान की राजधानी जयपुर के नजदीक गोनेर में स्थित में श्री लक्ष्मी-जगदीश महाराज का मन्दिर कम से कम पांच सौ साल पुराना है। कहा जाता है कि इस गांव के किसान देवादास के सामने लक्ष्मी-जगदीश भगवान साक्षात प्रकट हुए और जमीन में दबी प्रतिमाओं को बाहर निकालकर विधि विधान से स्थापित करने का आदेश दिया था। किसान ने वैसा ही किया। एक छोटा सा मन्दिर बनाकर मूर्तियां स्थापित कर दी। धीरे-धीरे इस मन्दिर की ख्याति फैलने लगी और मान्यता बन गई कि जो व्यक्ति यहां सच्चे मन से पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। यह इलाका हमेशा हराभरा रहता है।
मुगल शासन के दौरान इस मन्दिर को ध्वस्त करने के प्रयास किए। इस दौरान हुए संघर्ष में स्थानीय लोगों ने मुगल सेना से जमकर लोहा लिया और उन्हें शिकस्त दी। मूर्तियां सुुरक्षित रही। बाद में यहां जयपुर राजपरिवार तथा अन्य भक्तों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण कराया गया। मंदिर का प्रवेश द्वार और मुख्य मंडप संगमरमर से बना है। चारों ओर सुंदर नक्काशी कर बेल-बूटें बनाए गए है। अन्दर कांच का काम भी कराया गया है।
इस मन्दिर में एकादशी को दर्शन का खास महत्व है। इसके अतिरिक्त श्रावण में यहां झूलों की झांकी दर्शनीय है। जलझूलनी एकादशी को ठाकुरजी नौका विहार पर पास के तालाब में जाते है। मन्दिर की खासियत यहां का प्रसाद है। यहां पर मालपुआ का भोग लगता है। दाल-मालपुआ और मिर्च के टिपोरे यहां आयोजित होने वाली सवामणी तथा अन्य प्रसादी कार्यक्रमों में मुख्यत: बनाई जाती है। इसी का भगवान को भोग लगाया जाता है।

मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर का समय सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को पांच बजे से रात नौ बजे तक है। अवसर विशेष पर इसमें बदलाव होता रहता है।


Lakshmi Jagdish Temple,Goner,Jaipur Rajasthan on Google Map



कैसे पहुंचें (How To Reach)
सडक़ मार्ग- यह स्थान जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है। यहां पर आवाजाही के लिए बस सेवा शहर के विभिन्न इलाकों से उपलब्ध है।
रेलमार्ग- गोनेर के पास खातीपुरा स्टेशन है लेकिन, यहां कुछ ही ट्रेने रूकती है। जयपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचकर यहां सडक़ मार्ग से जाया जा सकता है।
एयरपोर्ट- नजदीक एयरपोर्ट सांगानेर में है। यह करीब 15 किलोमीटर है।

Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

2 comments :

  1. बहुत सुंदर व सुकून भरा क्षण रहा ठाकुर जी के दर्शन करके

    ReplyDelete
  2. श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज गोनेर धाम,, मुझे ही मेरे परिवार वालों को जब अवसर प्राप्त होता हैं ,हम दौड़े चले आते हैं ,, आज हमारा परिवार(पंचोली परिवार कल्याणपुरा बस्सी जयपुर) जैसे भी जहां भी है , श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज की मेहरबानी से है, यह हमारे सब कुछ है इनके नाम की शुरुआत से ही हमारे घर का हर सदस्य अपने दिन की शुरुआत करता है ,,गोनेर मंदिर में आके बहुत सुकून मिलता है हम धन्य है जो श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज गोनेर धाम की कृपा दृष्टि सदैव हम पर बनी हुई हैं 🙏❤️ मै श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज से प्रार्थना करता हूं कि मेरे परिवार को हर जन्म में आपकी भक्ति करने का अवसर मिले 🙏❤️

    ReplyDelete

Popular Posts