यह क्षेत्र भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में बद्रीनाथ ग्राम में स्थित है। यह स्थान भारतीय सीमा में चीन की ओर अन्तिम ग्राम माना से केवल 3 किलोमीटर पहले है। बद्रीनाथ चार चार हिन्दू धामों में से एक माना जाता है, लेकिन दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं के लिये भी यह महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है। यह क्षेत्र सिद्ध क्षेत्र है। क्षेत्र पर एक मन्दिर है। क्षेत्र में चरण चौबीसी है। आवास की व्यवस्था है तथा भोजनशाला सशुल्क अनुरोध पर उपलब्ध हो सकती है।
यह क्षेत्र भगवान ऋषभदेव की साधना स्थली है। माना जाता है कि भगवान ऋषभदेव ने कैलाश पर्वत पर साधना की और मोक्ष के लिये गमन किया। क्षेत्र पर स्थित चरण प्रमाण के आधार पर बहुत ही प्राचीन है।
क्षेत्र अक्षय तृतीया से शरद पूर्णिमा तक खुला रहता है। इसके पश्चात यह क्षेत्र हिमपात के कारण बन्द हो जाता है। यहां जाने के लिये सदैव गर्म कपड़े लेकर जाएं।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मौसम के अनुसार समय बदलता रहता है ।
Shri Ashtapad Digambar Jain Siddha Kshetra, Badrinath on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)यहां स्वयं के साधन से समूह में जाना उचित है।
बसस्टेण्ड बद्रीनाथ 0 किलोमीटर
रेलवे स्टेशन हरिद्वार 320 किलोमीटर
एयरपोर्ट देहरादून 315 किलोमीटर

0 comments :
Post a Comment