लोक देवता रींगस के भैंरू जी
हिन्दू धर्म में लोक देवी-देवताओं की काफी मान्यता है। शादी के बाद मन्दिर में पहली बार ढोंक लगाने, बच्चों के जात-जडूले-मुंडन आदि इन लोक देवी-देवताओं के मन्दिर में करने की परम्परा है। राजस्थान में लोक देवताओं के कई मन्दिर है। ऐसा ही एक मन्दिर सीकर जिले के रींगस कस्बे में भैंरू जी का मन्दिर है।
इस मन्दिर की सीकर, झुंझनू, जयपुर आदि शहरों के अनेक परिवारों में मान्यता है। इन परिवारों में शादी की जात और बच्चों का जडूला-मुंडन यहीं पर होता है। इन क्षेत्रों के कई परिवार बिजनेस या अन्य कारण से राजस्थान से बाहर बस गए है, वे भी ये रस्म पूरी करने यहीं आते है।
फाल्गुन में जब खाटू श्यामजी का मेला आयोजित होता है तब कई भक्त अपनी पदयात्रा इस मन्दिर से शुरू करते है। अन्य दिनों में श्यामजी के दर्शन करने आने वाले भक्त भी यहां होकर आते है। चैत्र और आसोज के नवरात्रों में भक्तों की काफी भीड़ रहती है।
भैंरूजी का मन्दिर काफी प्राचीन है। कई स्थानीय लोक कलाकारों ने रींगस के भैंरूजी पर गीतों के ऑडियों-वीडियों अल्बम तैयार किए है। ग्रामीण इलाकों में भजन आदि कार्यक्रम में ये गीत और भजन बहुत लोकप्रिय है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर दिनभर खुलता है।
Reengus Bheruji Temple,Sikar,Rajasthan on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क मार्ग: रींगस कस्बा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर स्थित है। ऐसे में यहां हर शहर से बस सेवा उपलब्ध है। मन्दिर यहां के बस स्टैंड से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
रेल मार्ग: रींगस में रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मन्दिर से दो किलोमीटर की दूरी पर है।
हवाई मार्ग: नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर है। यह करीब 70 किलोमीटर दूर है। यहां से टैक्सी अथवा बस से रींगस पहुंचा जा सकता है।

0 comments :
Post a Comment