मुंडेश्वरी मंदिर, कैमूर, बिहार (Mundeshwari Temple, Kaimur, Bihar)



दुनिया का सबसे प्राचीन मंदिर
ऐतिहासिक दृष्टि से जिस मंदिर को दुनिया का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है, वह बिहार के कैमूर जिले में स्थित मुंडेश्वरी मंदिर है। कहा जाता है कि इस मंदिर में पिछले 1900 सालों से लगातार पूजा हो रही है।

कैमूर जिले के भगवानपुर क्षेत्र में पवरा पहाड़ी पर 608 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर से प्राप्त शिलालेख के अनुसार उदय सेन के शासन काल में इसका निर्माण हुआ। इस मंदिर का शिल्प व प्रतिमाएं उत्तर गुप्तकालीन समय की हैं। इस मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है, जो दुर्लभ है। मां मुंडेश्वरी के रूप में दुर्गा का वैष्णवी रूप यहां प्रतिस्थापित है। मुंडेश्वरी की प्रतिमा वाराही देवी की प्रतिमा है, क्योंकि इनका वाहन महिष है। यह मंदिर अष्टकोणीय है। दक्षिण की ओर मुख्य द्वार है।

मुंडेश्वरी मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पशु बलि की सात्विक परंपरा है। यहां बलि में बकरा चढ़ाया जाता है, लेकिन उसका जीवन नहीं लिया जाता। एक और अनोखी बात यह है कि यहां पहाड़ी के मलबे के अंदर गणेश और शिव सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियाँ दब गईं। खुदाई के दौरान ये मिलती रही हैं। यहाँ खुदाई के क्रम में मंदिरों के समूह भी मिले हैं। वर्ष 1968 में पुरातत्व विभाग ने यहां से मिलीं 97 दुर्लभ प्रतिमाओं को सुरक्षा की दृष्टि से 'पटना संग्रहालय' में रखवा दिया। तीन प्रतिमाएं 'कोलकाता संग्रहालय' में हैं।

मन्दिर में दर्शन का समय:
दिनभर। मंदिर में शारदीय और चैत्र माह के नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। वर्ष में दो बार माघ और चैत्र में यहां यज्ञ होता है।

Mundeshwari Temple, Kaimur, Bihar on Google Map


कैसे पहुंचें (How To Reach)
ग्रैंडकॉर्ड रेल लाइन या ग्रांड ट्रंक मार्ग (एनएच-2) से कैमूर ज़िले के मोहनियाँ (भभुआ रोड) अथवा कुदरा स्‍टेशन तक पहुंचें। यहां से मुंडेश्वरी धाम तक सड़क जाती है। मंदिर के अंदर पहुंचने के लिए पहाड़ को काटकर सीढियाँ और रेलिंग युक्‍त सड़क है। सड़क मार्ग से कार, जीप या बाइक से पहाड़ के ऊपर मंदिर में पहुंचा जा सकता है। हवाई यात्रा के लिए वाराणसी, गया और पटना में से किसी एक शहर को चुना जा सकता है।
Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

1 comments :

  1. Download the of Maa Mundeshwari
    https://play.google.com/store/apps/details?id=mishraji.foundation.jaimamundeshwari

    ReplyDelete

Popular Posts