अलीगढ़ से आगरा मार्ग पर अलीगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर यह क्षेत्र स्थित है। इस क्षेत्र में चार मन्दिर हैं। क्षेत्र में मूल नायक प्रतिमा भगवान आदिनाथ की है, जो परम्परागत तरीके का पूजा स्थल नहीं है। इसे कृत्रिम पहाड़ी पर बनाया गया है। इसकी ऊंचाई लगभग 55 फीट है और उसपर भगवान आदिनाथ की विशाल प्रतिमा कमल के फूल पर विराजमान है।
इसके अतिरिक्त भगवान महावीर, जिनवानीणी मंदिर, बाहुबली मन्दिर हैं। क्षेत्र में भगवान आदिनाथ भगवान का मानस्तभ भी है, जो कि 63 फीट ऊंचा है। क्षेत्र में धन्यमुनि दशा गुफा भी बनाई गई है, जिसका शुल्क लिया जाता है।
क्षेत्र पर जैन गुरूकुल भी है, जहां जैन धर्म की शिक्षा दी जाती है। यह ग्राम 'छहढाला' ग्रंथ के रचियता पंडित दौलतरामजी की जन्मस्थली भी है। क्षेत्र पर भोजनालय व रूकने के सशुल्क सुविधा है।
यहां प्रतिवर्ष 30 जनवरी से 4 फरवरी तक वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। यह एक कला क्षेत्र है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर सुबह 5.30 बजे से सांयकाल 8.30 बजे तक खुलता है।
Mangalayatan on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क: रेलव स्टेशन अलीगढ़/हाथरस 15 किलोमीटर
बस स्टेण्ड अलीगढ़ / हाथरस 15 किलोमीटर
।
क्षेत्र में दिन में ही पहुंचना और क्षेत्र से दिन में अन्य स्थान पर जाना उचित है। निजी वाहन से यात्रा किया जाना उचित है।

Wow! really informative and awesome place. Great post and wonderful photos! A very nice post about Aligarh.The pictures are really beautiful and the way you explained about the places to visit in Aligarh is really awesome.Thank you for sharing. I really like this post. Thanks for providing this informative and comprehensive blog. we enjoyed each and everything as per written in your post. Thank you for this article because it’s really informative. We are providing Taxi Services in India .
ReplyDelete