श्री सालासर बालाजी मंदिर, चूरू, राजस्थान (Salasar Temple, Churu, Rajasthan)

राजस्थान को मूलतः दो भागों में विभाजित किया जा सकता है, पूर्वी राजस्थान एवं पश्चिमी राजस्थान. इन्ही दोनों भागों को जोड़ता है राजस्थान का चूरू जिला, जिसके आगे से विश्वप्रसिद्ध थार का रेगिस्तान शुरू होता है. यहीं चूरू जिले के सालासर कस्बे में सीकर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है श्री सालासर जी बालाजी का मंदिर. इस मंदिर की विशेषता है दादी मूछों वाले हनुमान जी की प्रतिमा, जो इस मंदिर को पूरे विश्व में अनोखा बनती है. मंदिर में प्रवेश करते ही हनुमान जी की अलोकिक शक्ति का एहसास होना शुरू हो जाता है. बारह महीनो दर्शनार्थियों की भारी संख्या इस बात का प्रतीक है कि श्री बालाजी महाराज सभी भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं.

मंदिर में मोहनदास जी महाराज की धुनी, अर्थात अखंड ज्योति स्थित है जो २०० वर्ष पुराने मंदिर के निर्माण काल से ही निरंतर जल रही है. पिछले २० वर्षों से इस मंदिर में भक्तो द्वारा लगातार हरी कीर्तन एवं राम नाम का का पाठ किया जा रहा है.

वैसे तो इस मंदिर में साल भर उत्सव का वातावरण रहता है, परन्तु चैत्र माह में आने वाली श्री हनुमान जयंती यहाँ ज़बरदस्त उमंग से मनाई जाती है. यहाँ आने वाले भक्त अपनी मनौती के लिए नारियल के ऊपर धागा बाँध कर मंदिर में टांग देते हैं.

इस भव्य मंदिर का गर्भ गृह एवं परिकृमा की दीवारें चांदी के चद्दर से ढकी हैं जिस पर देवी देवताओं की अति सुन्दर आकृतियाँ बनी हुई हैं. हमारे विचार से राजस्थान घूमने आने वाले हर व्यक्ति को एक बार श्री सालासर धाम अवश्य आना चाहिए.
Darshan Timings: मंदिर के दर्शन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से आरम्भ होकर रात 10 बजे तक खुले रहते हैं. विशेष उत्सवों जैसे श्री हनुमान जयंती, पर दर्शन 24 घंटे खुले रहते हैं.

श्री सालासर बालाजी मंदिर, चूरू on Google Map


How To Reach
How to Reach: जयपुर से सालासर धाम जाने के लिए जयपुर रोडवेज की बस सिन्धी कैंप बस स्टैंड से दिन भर चलती रहती हैं. टैक्सी द्वारा भी ४ घंटे में मंदिर पहुंचा जा सकता है.

Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

1 comments :

  1. क्या आपने कभी सुना या पढ़ा है कि भगवान भी अपने भक्त को किसी मांग के पूरा होने की गारंटी दे सकते हैं। जी हाँ, अपने ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा। लेकिन कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा क्षेत्र में स्थित कोरनटी गारंटी हनुमान मंदिर, ( koranti hanuman temple gulbarga )आपको यह गारंटी प्रदान करता है।

    हनुमान जी के इस मंदिर में मांगी हर मुराद होती है पूरी- गारंटी से

    ReplyDelete

Popular Posts