दिल्ली—जयपुर राजमार्ग संख्या 8 पर गुड़गांव के नजदीक शिखोपुर ग्राम के पास यह क्षेत्र स्थित है। यह मुख्य राजमार्ग से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इसका निर्माण परम पूजनीय श्री 108 बाहुबली सागर जी महाराज की प्रेरणा से किया गया।
इस क्षेत्र पर पंच बलयति भगवान महावीर, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान मल्लिनाथ, भगवान वासुपूज्य और भगवान नेमी नाथ की बड़ी प्रतिमायें विराजमान हैं, जिनमें से भगवान महावीर की प्रतिमा 15 से 16 फीट की है तथा अन्य भगवनों की प्रतिमायें लगभग 9 से 10 फीट की हैं। इन प्रतिमाओं के साथ ही सहस्रकूट जिनालय भी है। क्षेत्र में एक मन्दिर भी बना हुआ है।
क्षेत्र पर सशुल्क धर्मशाला, भोजनालय व अल्पाहार गृह हैं। बच्चों के खेलने के लिये बालवाटिका भी है।
क्षेत्र पर जैन छात्रावास भी है। दिल्ली—गुड़गांव से तिजारा जाते समय क्षेत्र के दर्शन किये जा सकते हैं।
मन्दिर में दर्शन का समय:
प्रात: 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक।
Shree Panch Balyati Tirthankar Jin Mandir ji on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क: दिल्ली से 44 किलोमीटर, गुडगांव से 12 किलोमीटर।
रेलवे स्टेशन: गुडगांव से 12 किलोमीटर ।
एयरपोर्ट: दिल्ली एयरपोर्ट से 30 किलोमीटर।

0 comments :
Post a Comment