भारत में कुछ प्रसिद्ध मन्दिरों की प्रतिकृति दूसरे स्थानों पर भी बनाई जाती रही है। जैन धर्म के सबसे बडे तीर्थ सम्मेदशिखरजी की प्रतिकृति बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा तहसील के नौगमा ग्राम में बनाई गई है।
इस क्षेत्र एक तरह से सम्मेदशिखरजी का छोटा प्रतिरूप है और इसे कृत्रिम पहाड़नुमा बनाया गया है। यहाँ एक ही परिसर में 10 से भी अधिक प्राचीन जैन स्तम्भ भी हैं। केसरियाजी से अन्देशवर पार्श्वनाथ या अन्देशवर से केसरियाजी के दर्शन करने जाते समय इस क्षेत्र के दर्शन किये जा सकते हैं। यहां भोजनशाला की व्यवस्था नहीं है। विशेष परिस्थितियों में रूका जा सकता है। क्षेत्र के पास अतिशय क्षेत्र अन्देश्वर पार्श्वनाथ है। यह एक कला क्षेत्र है ।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर प्रातः 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक दर्शन के लिये खुला रहता है ।
Naugama, Nasiyaji Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क: नौगामा 1 किलोमीटर।
रेलवे स्टेशन: दाहोद 90 किलोमीटर ।
एयरपोर्ट: उदयपुर एयरपोर्ट से 170 किलोमीटर।

0 comments :
Post a Comment