यहां उलटे हनुमानजी की पूजा होती है
उज्जैन से करीब 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित सांवेर के हनुमानजी के मन्दिर की खासियत यहां की मूर्ति है। यहां पर हनुमानजी की उलटी प्रतिमा है और उसी रूप में उसकी पूजा होती है। हर मंगलवार को यहां सिन्दूर का चौला चढ़ाया जाता है। इस मन्दिर को रामायणकालीन बताया जाता है और यहां पर कई संतों की समाधि है। मन्दिर को लेकर मान्यता है कि यहां नियमित रूप से मंगलवार को दर्शन करने आता है तो उस भक्त की मनोकामना पूरी होती है। मंगलावार और शनिवार को यहां भक्तों का तांता लगा रहता है।
इस मन्दिर की ऐतिहासिकता के संबंध में कहा जाता है कि यह वही स्थान है, जहां से रामभक्त हनुमान ने पाताल लोक में अहिरावण का वध करने के लिए पृथ्वी मार्ग से प्रवेश किया था। गौरतलब है कि अहिरावण ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया था। मन्दिर परिसर में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती की प्रतिमाएं स्थापित हैं। यहां पर परिजात के दो पेड़ भी है। पुराणों में कहा गया है कि परिजात में हनुमानजी का वास होता है।
मन्दिर में दर्शन का समय:
मन्दिर दिनभर खुला रहता है
Ulte Hanuman Mandir, Sanwer, ujjain on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
एयरपोर्टः इन्दौर करीब 30 किलोमीटर।
यहां पर उज्जैन एवं इन्दौर से बस एवं टैक्सी सेवा उपलब्ध है। यह इन्दौर और उज्जैन से करीब 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

India is a land of mysterious temple. Check here.. Chitrakoot Dhaam - यहा साल के 365 दिन लगातार गिरता है बजरंग बली की प्रतिमा पर पवित्र जल !
ReplyDelete