श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र मूल मन्दिर में श्री महावीर मंदिर के साथ अन्य मन्दिर भी हैं। श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन से श्री महावीर जी की ओर जाते समय नदी से पहले ही शान्तिवीर दिगम्बर जैन मन्दिर स्थित है।
मन्दिर में प्रवेश द्वार के बाद मानस्तम्भ बना हुआ है। मन्दिर मुख्यत: चार भागों मे बंटा हुआ है। प्रथम भाग में मूल मन्दिर में खड्गासन में भगवान जी प्रतिमा है तथा क्षेत्रपाल जी व पद्मावती की मूर्ति है ।
मन्दिर के दूसरे भाग में 16 जैन तीर्थंकर की 32 फीट कद की शान्तिनाथ भगवान की विशाल प्रतिमा है तथा चौबीसी का निर्माण भी है। इस भाग में तलघर में भी प्रतिमा है। दोनों ओर धातु से बनी हुई तीन बड़ी प्रतिमायें भी हैं।
मन्दिर के तीसरे भाग में शान्तिवीर दिगम्बर जैन गुरुकुल का संचालन किया जाता है। मन्दिर के चौथे भाग में बहुमूल्य प्रतिमाएं हैं।
यात्रिगण पहले मूल मन्दिर के दर्शन करने के पश्चात् इस मन्दिर के दर्शन करने आते हैं तथा यहां आने के लिये उंट गाड़ी की सवारी का आनन्द ले सकते हैं।
मन्दिर में दर्शन का समय:
प्रात: 5 बजे से रात्री 9 बजे तक
श्रीजी के प्रश्राल सुबह व आरती सांयकाल को होती है
(Shri Digambar Jain Atishay Kshetra Shree Mahaveer Ji on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क:महावीर जी से 1 मीटर, हिण्डौन सिटी से 19 किलोमीटर।
रेलवे स्टेशन: महावीर जी से 8 किमी, हिण्डौन सिटी से 21 किलोमीटर।
एयरपोर्ट: सांगानेर एयरपोर्ट से 145 किलोमीटर।
महावीर जी व हिण्डौन सिटी से समय-समय पर साधन उपलब्ध हैं।

0 comments :
Post a Comment