राजस्थान में महिला सशक्तीकरण की मिसाल जैसलमेर के एक मंदिर में नजर आती है। यहां की खासियत यह है कि यहां पुजारिन महिला है और वह समस्त पूजा अर्चना के कार्य संपादित करती है। उससे भी खास बात यह है कि यहां अकेला पुरुष पूजा नहीं कर सकता। यदि उसके साथ उसकी अर्धांगिनी नहीं है, तो उसके पास पूजा का अधिकार नहीं है।
यह खास मंदिर है, जैसलमेर का खेतपाल मंदिर, जहां पूजा के लिए महिला और पुरुष को जोड़े में आना जरूरी है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार यह क्षेत्रपाल और भैरव का मंदिर है, जो उनके खेत, क्षेत्र और इलाके की रक्षा करते हैं। प्रचलित मान्यता के अनुसार यहां पुराने समय में सिंध से सात बहनें आकर बसी थीं, जो देवियों के रूप में जैसलमेर के विभिन्न इलाकों में विराजित हैं। खेतपाल भैरव उन्हीं के भाई माने जाते हैं।
करीब एक हजार साल पुराना यह मंदिर जैसलमेर शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर बड़ाबाग में स्थित है। देश के हर हिस्से से लोग यहां पूजा करने के लिए आते हैं। नवविवाहित जोड़े शादी के तुरंत बाद यहां पूजा के लिए पहुंचते हैँ। पति—पत्नी के बीच बांधा जाने वाले वाला विवाह बंधन सूत्र यानी कोकण डोरा इसी मंदिर में आकर खोला जाता है। जो लोग शादी के बाद यहां नहीं आ सकते, वे पूजा के लिए एक नारियल अलग रख देते हैं, जिसे बाद में भैरव को समर्पित कर दिया जाता है।
स्थानीय माली समाज की महिलाएं इस मंदिर की पुजारिन है और आने वाले दंपती में से महिला के हाथ से पूजा करवाई जाती है।
मन्दिर में दर्शन का समय: मंदिर दिनभर दर्शनार्थ खुला रहता है। विशेष अवसरों पर समय में परिवर्तन होता है।
Khetpal Temple on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)
सड़क: जैसलमेर से 7 किलोमीटर.
रेल: जैसलमेर रेलवे स्टेशन से 6.5 किलोमीटर.
एयरपोर्ट: जैसलमेर एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर.
टैक्सी या निजी साधन से पहुंचा जा सकता है। जैसलमेर के विभिन्न इलाकों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

हमारा हिन्दू धर्म बहुत ही प्राचीन है तथा उतने ही प्राचीन है हमारे धर्म ग्रन्थ व इनमे दिया गया अमूल्य ज्ञान. इन ग्रंथो में वर्णित अनेक ऐसी बाते है जिनके द्वारा व्यक्ति अपने आपको बेहतर बना सकते है.
ReplyDeleteसदियो पहले ऋषि मुनि ग्रंथो के ज्ञान द्वारा अपने अनेक कार्यो को सिद्ध कर देते थे वे ग्रंथो में बताये गए उपायो द्वारा हर व्यक्ति के दुखो को दूर करते थे. अनेको महान ऋषियों ने अपने अमूल्य ज्ञान को ग्रंथो के रूप में समेटा.
आज हम आपको इन्ही ग्रंथो में बताई गई कुछ उन उपायो के बारे में बताने जा रहे है जो हमारे पूर्वज व महान ऋषि मुनियो ने ग्रन्थ के रूप में हमें भेट करी थी. ये उपाय वास्तव में असरकारी है तथा इनका प्रयोग बहुत आसान है. कोई व्यक्ति यदि
यह पुरे विधि विधान के साथ करे तथा ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा भक्ति के साथ करे तो यह उपाय शीघ्र ही प्रभावकारी होता है.
इन उपायो के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में आ रही समस्याओ से मुक्ति पाता व माता लक्ष्मी की कृपा उस पर बनती है
छुड़ाए दुर्भाग्य से पीछा, सुख व समृद्धि का अचूक एवं असरकारी उपाय !