अंतिम केवली श्री 1008 जम्बू स्वामी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, मथुरा चौरासी (Antim kevali Shri 1008 Jambu Swami Digamber Jain Siddha Kshetra, Mathura)

मथुरा वैसे तो भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है, परन्तु मथुरा जैन धर्मवाल​म्बियों के लिये भी विशेष स्थान रखता है। दिल्ली से आगरा जाते समय मथुरा में यह दिगम्बर मन्दिर है। अंतिम केवली श्री जम्बू स्वामी की यह निर्वाण स्थली है। यह सिद्ध क्षेत्र है।

मन्दिर में मूलनायक प्रतिमा द्वितीय तीर्थंकर भगवान अजीतनाथ की है। मन्दिर में अन्तिम केवली श्री जम्बू स्वामी की विशाल पद्मासन प्रतिमा कृत्रिम पहाड़ पर स्थापित की हुई है। श्री जम्बू स्वामी के चरण कमल भी क्षेत्र में हैं। मन्दिर में चौंबीस हैं, जिसमें सभी भगवानों के गृहस्थ जीवन के बारे में कुछ जानकारी लिखी हुई है।

मन्दिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही स्थित है। यहां पर सशुल्क रूकने व भोजनालय की व्यवस्था है।
मन्दिर में दर्शन का समय: सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक

ऋतु के अनुसार समय में परिवर्तन हो सकता है।

Antim kevali Shri 1008 Jambu Swami Digamber Jain Siddha Kshetra on Google Map

कैसे पहुंचें (How To Reach)

सड़क:मथुरा से 3 किलोमीटर।
रेलवे स्टेशन: मथुरा जंक्शन से 3.5 किलोमीटर।
मथुरा से मन्दिर तक सभी प्रकार के साधन उपलब्ध हैं।

Share on Google Plus

About travel.vibrant4.com

हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं। यदि आपके पास ​किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे vibrant4india@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

Popular Posts