श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, जयपुर (Shri Digamber Jain Atishaya Kshetra, Padampura in Jaipur)
जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम शिवदासपुरा से 6 किलोमीटर दूरी पर यह मंदिर स्थित है। दिगम्बर जैन धर्मावलम्बियों में श्रद्धा के केन्द्र इस मंदिर की ख्याति देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में है। मन्दिर पर धर्मावलम्बियों के सशुल्क रूकने व भोजनालय की व्यवस्था है।
वैशाख शुक्ल पंचमी विक्रम संवत 2001 को श्री मूला जाट नाम के व्यक्ति द्वारा खुदाई करते समय भगवान श्री पदमप्रभु की मूर्ति प्रकट हुई। यह प्रतिमा पदमासन मैं है। इसके पश्चात् इस क्षेत्र का निर्माण हुआ और वर्तमान में एक भव्य मन्दिर बनाया गया है। मूल मन्दिर में मूल प्रतिमा के अतिरिक्त 10 अन्य प्रतिमा भी विराजमान है। चार कोनों पर चार छोटे मन्दिर भी बने हुये हैं। सम्पूर्ण मंदिर परिसर सफेद संगमरमर से बना हुआ है। मूल मन्दिर के पीछे खुले में 27 फीट विशालकाय भगवान बाहुबलि की प्रतिमा भी है। यह क्षेत्र अतिशय क्षेत्र है।
क्षेत्र के पास में बना मिश्रीमावा (एक मिष्ठान) प्रसिद्ध है।
मन्दिर में दर्शन का समय: सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक
Shri Digamber Jain Atishaya Kshetra, Padampura Temple on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach)टैक्सी या निजी साधन से पहुंचा जा सकता है। जयपुर के विभिन्न इलाकों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से शिवदासपुरा तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
सड़क:शिवदासपुरा से 6 किलोमीटर, बसें जयपुर, चाकसू, निवाई और टोंक से भी उपलब्ध हैं।
रेलवे स्टेशन: शिवदासपुरा से 8 किलोमीटर, जयपुर जंक्शन से 36 किलोमीटर।
एयरपोर्ट: सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर से 25 किलोमीटर.

नितु जी यह मूर्ति 2001 में नही बल्कि 1934 में निकली थी चरण छतरी मुख्य गाँव पदमपुरा में मकान की निवं खोदते समय।
ReplyDeleteहमारे जैन दिगम्बर जैन मंदिर में विदेश से आए रहे हैं और जो जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरेंगे फिर वहां से पदमपुरा जैन धर्मशाला में वह 15 दिन रहना चाहते हैं क्या इसकी परमिशन मिल सकती है सभी बच्चे अपने जैन समुदाय के हैं सिर्फ 7 बच्चे हैं आप उसकी जानकारी प्रदान करें
ReplyDelete