चूलगिरी जैन मन्दिर (Famous Chulgiri Jain Temple in Jaipur)
जयपुर-आगरा रोड़ (एनएच 11) पर घाट की गूणी के पास चूलगिरी की पहाड़ी पर स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर धार्मिक आस्था के रुप में भी जाना जाता है। बारिश के दौरान यहां धोंक का जंगल हरा-भरा हो जाता है और वातावरण सुरम्य हो जाता है। मन्दिर से जंगल का नजारा देखने के लिए भी यहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं। यहां घना जंगल होने से वाइल्ड लाइफ भी है। पैंथर के इस क्षेत्र में दिखाई देने की घटनाएं कई सामने आ चुकी हैं।
मन्दिर तक पहुंचने के लिए लगभग 1000 सीढियां बनी हुई हैं। मन्दिर में दिगम्बर जैन धर्मावलम्बियों के सशुल्क रूकने व भोजनालय की व्यवस्था है। वर्ष 1953 में देशभूषण जी महाराज की प्रेरणा से मन्दिर का निर्माण कराया गया। वर्तमान में मन्दिर जी में चरण चौबीसी, चौबीसी तथा तीन बड़ी प्रतिमाएं हैं और एक विशालकाय 21 फुट की भगवान महावीर की प्रतिमा भी है। मन्दिर में बहुमूल्य रत्नों की प्रतिमा है। यह क्षेत्र अतिशय क्षेत्र है। हर साल मई में यहां बड़ा उत्सव मनाया जाता है। घाट की गूणी सुरंग के निर्माण के बाद यहां पहुुंचने की राह आसान हुई है।
मन्दिर में दर्शन का समय: सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक
Chulgiri Jain Temple on Google Map
कैसे पहुंचें (How To Reach Chulgiri Jain Temple in Jaipur)टैक्सी या निजी साधन से पहुंचा जा सकता है। जयपुर के विभिन्न इलाकों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से घाट की गूणी तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
सड़क: सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड जयपुर से 12 किलोमीटर.
रेलवे स्टेशन: जयपुर जंक्शन से 15 किलोमीटर.
एयरपोर्ट: सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर से 17 किलोमीटर.

0 comments :
Post a Comment